ई -सेवा केंद्र का उद्घाटन
(जिला एवं सत्र न्यायालय में ई-सेवा केंद्र व फ्री वाईफाई सेवा का शुभारंभ)
अशोकनगर, जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने न्यायालय परिसर में नवनिर्मित ई-सेवा केन्द्र का लोकार्पण किया। साथ ही न्यायालय भवन एवं अधिवक्ता भवन में उच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त की जा रही फ्री वाईफाई सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्रपाल सिंह एवं कम्प्यूटर अनुभागई-सेवा केन्द्र प्रभारी ने जानकारी दी कि न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र के अंतर्गत पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से न्याय शुल्क जुर्माना आदि के भुगतान की सुविधा न्यायालय परिसर में उपलब्ध कराना, नकल अनुभाग से प्रकरणों के दस्तावेजों की ऑनलाइन माध्यम से प्राप्ति, निशुल्क विधिक सेवाओं का लाभ, ई-कोर्ट परियोजना के तहत डिजिटल रूप में जानकारी उपलब्ध कराना, ई- फाइलिंग समस्या का निवारण, जेल में निरूद्ध बंदियों के परिजन को ई- मुलाकात के लिए पूर्व बुकिंग की सुविधा, प्रकरणों की स्थिति, न्यायाधीशों के अवकाश के संबंध में जानकारी, सुनवाई की अगली तारीख व अन्य विवरण की जानकारी ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से पक्षकार एवं अधिवक्ताओं को उपलब्ध् हो सकेंगी।